Friday 2 December 2016

ससुराल में ऐसा कुछ हुआ कि नवविवाहिता शादी के छह दिन बाद ही मायके लौट आई।


आरती नामक एक युवती का विवाह हुआ और वह अपने पति और सास के साथ अपने ससुराल में रहने लगी। कुछ ही दिनों बाद आरती को आभास होने लगा कि उसकी सास के साथ पटरी नहीं बैठ रही है। सास पुराने ख़यालों की थी और बहू नए विचारों वाली।
आरती और उसकी सास का आये दिन झगडा होने लगा।
दिन बीते, महीने बीते. साल भी बीत गया. न तो सास टीका-टिप्पणी करना छोड़ती और न आरती जवाब देना। हालात बद से बदतर होने लगे। आरती को अब अपनी सास से पूरी तरह नफरत हो चुकी थी. आरती के लिए उस समय स्थिति और बुरी हो जाती जब उसे भारतीय परम्पराओं के अनुसार दूसरों के सामने अपनी सास को सम्मान देना पड़ता। अब वह किसी भी तरह सास से छुटकारा पाने की सोचने लगी.
एक दिन जब आरती का अपनी सास से झगडा हुआ और पति भी अपनी माँ का पक्ष लेने लगा तो वह नाराज़ होकर मायके चली आई।
आरती के पिता आयुर्वेद के डॉक्टर थे. उसने रो-रो कर अपनी व्यथा पिता को सुनाई और बोली – “आप मुझे कोई जहरीली दवा दे दीजिये जो मैं जाकर उस बुढ़िया को पिला दूँ नहीं तो मैं अब ससुराल नहीं जाऊँगी…”
बेटी का दुःख समझते हुए पिता ने आरती के सिर पर प्यार से हाथ फेरते हुए कहा – “बेटी, अगर तुम अपनी सास को ज़हर खिला कर मार दोगी तो तुम्हें पुलिस पकड़ ले जाएगी और साथ ही मुझे भी क्योंकि वो ज़हर मैं तुम्हें दूंगा. इसलिए ऐसा करना ठीक नहीं होगा.”
लेकिन आरती जिद पर अड़ गई – “आपको मुझे ज़हर देना ही होगा ….
 अब मैं किसी भी कीमत पर उसका मुँह देखना नहीं चाहती !”
कुछ सोचकर पिता बोले – “ठीक है जैसी तुम्हारी मर्जी। लेकिन मैं तुम्हें जेल जाते हुए भी नहीं देख सकता इसलिए जैसे मैं कहूँ वैसे तुम्हें करना होगा ! मंजूर हो तो बोलो ?”
“क्या करना होगा ?”, आरती ने पूछा.
पिता ने एक पुडिया में ज़हर का पाउडर बाँधकर आरती के हाथ में देते हुए कहा – “तुम्हें इस पुडिया में से सिर्फ एक चुटकी ज़हर रोज़ अपनी सास के भोजन में मिलाना है।
कम मात्रा होने से वह एकदम से नहीं मरेगी बल्कि धीरे-धीरे आंतरिक रूप से कमजोर होकर 5 से 6 महीनों में मर जाएगी. लोग समझेंगे कि वह स्वाभाविक मौत मर गई.”
पिता ने आगे कहा -“लेकिन तुम्हें बेहद सावधान रहना होगा ताकि तुम्हारे पति को बिलकुल भी शक न होने पाए वरना हम दोनों को जेल जाना पड़ेगा ! इसके लिए तुम आज के बाद अपनी सास से बिलकुल भी झगडा नहीं करोगी बल्कि उसकी सेवा करोगी।
 यदि वह तुम पर कोई टीका टिप्पणी करती है तो तुम चुपचाप सुन लोगी, बिलकुल भी प्रत्युत्तर नहीं दोगी ! बोलो कर पाओगी ये सब ?”
आरती ने सोचा, छ: महीनों की ही तो बात है, फिर तो छुटकारा मिल ही जाएगा. उसने पिता की बात मान ली और ज़हर की पुडिया लेकर ससुराल चली आई.
ससुराल आते ही अगले ही दिन से आरती ने सास के भोजन में एक चुटकी ज़हर रोजाना मिलाना शुरू कर दिया।
 साथ ही उसके प्रति अपना बर्ताव भी बदल लिया. अब वह सास के किसी भी ताने का जवाब नहीं देती बल्कि क्रोध को पीकर मुस्कुराते हुए सुन लेती।
रोज़ उसके पैर दबाती और उसकी हर बात का ख़याल रखती।
सास से पूछ-पूछ कर उसकी पसंद का खाना बनाती, उसकी हर आज्ञा का पालन करती।
#दीपकतँवर पूजा तँवर
कुछ हफ्ते बीतते बीतते सास के स्वभाव में भी परिवर्तन आना शुरू हो गया. बहू की ओर से अपने तानों का प्रत्युत्तर न पाकर उसके ताने अब कम हो चले थे बल्कि वह कभी कभी बहू की सेवा के बदले आशीष भी देने लगी थी।
धीरे-धीरे चार महीने बीत गए. आरती नियमित रूप से सास को रोज़ एक चुटकी ज़हर देती आ रही थी।
किन्तु उस घर का माहौल अब एकदम से बदल चुका था. सास बहू का झगडा पुरानी बात हो चुकी थी. पहले जो सास आरती को गालियाँ देते नहीं थकती थी, अब वही आस-पड़ोस वालों के आगे आरती की तारीफों के पुल बाँधने लगी थी।
 बहू को साथ बिठाकर खाना खिलाती और सोने से पहले भी जब तक बहू से चार प्यार भरी बातें न कर ले, उसे नींद नही आती थी।
छठा महीना आते आते आरती को लगने लगा कि उसकी सास उसे बिलकुल अपनी बेटी की तरह मानने लगी हैं। उसे भी अपनी सास में माँ की छवि नज़र आने लगी थी।
जब वह सोचती कि उसके दिए ज़हर से उसकी सास कुछ ही दिनों में मर जाएगी तो वह परेशान हो जाती थी।
इसी ऊहापोह में एक दिन वह अपने पिता के घर दोबारा जा पहुंची और बोली – “पिताजी, मुझे उस ज़हर के असर को ख़त्म करने की दवा दीजिये क्योंकि अब मैं अपनी सास को मारना नहीं चाहती … !
 वो बहुत अच्छी हैं और अब मैं उन्हें अपनी माँ की तरह चाहने लगी हूँ!”
पिता ठठाकर हँस पड़े और बोले – “ज़हर ? कैसा ज़हर ? मैंने तो तुम्हें ज़हर के नाम पर हाजमे का चूर्ण दिया था … हा हा हा !!!”
"बेटी को सही रास्ता दिखाये,
माँ बाप का पूर्ण फर्ज अदा करे"

पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर करना मत भूलना


क्लिक करे👇
ऑनलाइन पैसा कमाए कैसे जाने

Thursday 1 December 2016

best love sms Hindi


*जिंदगी के हर मोड़ पर* *हमे* *वही करना चाहिये.....* *जो हमारा दिल हमसे कहे,* *क्योंकि* *जो दिमाग कहता है* *वो "मज़बूरी" होती है,* *और जो दिल कहता है वो* *"मंजूरी" होती है....*

*🌿🍃BEST MSG OF LIFE🍃🌿*

बहुत खुश किस्मत होते है वे लोग जिन्हें
*"समय"* और *"समझ"* एक साथ मिलती है,

क्योंकी अक्सर *"समय"* पर *"समझ"* नही
आती और जब *"समझ"* आती है तो
*"समय"* हाथ  से निकल जाता है!!!

   *🌹🌷nice day🌷🌹*








Saturday 26 November 2016

आप जितना चाहें,पैसा बैंक में जमा करा सकते हैं।


रिजर्व बैंक आँफ इण्डिया के गवर्नर ने साफ साफ रास्ते बताये हैं,खुद जाने औरों को भी बतायें,,साफ सवालों पर उर्जीत(गवर्नर)के साफ जवाब,,,
Q. *मेरे पास एक करोड रुपए कैश हैं। मैं इसे बैंक में जमा कराने जा रहा हूं। क्या मुझे 200%पेनल्टी देनी होगी?*

A. आप जितना चाहें,पैसा बैंक में जमा करा सकते हैं। पर अगर आप 2.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा करेंगे तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया जाएगा। डिपार्टमेंट आपके टैक्स रिटर्न से मिलान करेगा। पैसे आय से ज्यादा हुए तो उस पर टैक्स और जुर्माना लगेगा। जुर्माना टैक्स का 200%होगा। 

 अब मान लें कि आपका 1 करोड़ रुपया नॉन डिक्लेयर इनकम है। तो...
-इस 1 करोड़ रुपए का 30%यानी 30 लाख टैक्स कटेंगे। अब इस टैक्स का 200%यानी 60 लाख रुपए जुर्माना लगेगा। इसका मतलब हुआ आप सिर्फ 10 लाख रुपए ही घर लेकर जा सकेंगे,लेकिन अगर यह डिक्लेयर इनकम है और आप पहले ही टैक्स दे चुके हैं,तो फिर कोई कटौती नहीं होगी।

 

Q. *अगर ये 1 करोड़ रुपए डिक्लेयर नहीं है और मैं इसे जमा नहीं कराता हूं तो?*

A. 500/1000 के नोट हैं तो नहीं चलेंगे। इनकम टैक्स रेड में पकड़े गए तो आैर सख्त कार्रवाई होगी।

 

Q. *मैं 1 करोड़ को अलग-अलग लोगों के खाते में 2-2 लाख जमा करा दूं तो?*

A. पॉसिबल तो है। पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी पता है कि ऐसा हो सकता है। इसलिए 30 दिसंबर तक ऐसे ट्रांजैक्शन पर नजर रहेगी। पिछला रिटर्न देखा जा सकता है। सोर्स पूछा जा सकता है। 

 

Q. *मेरे यहां दो दिन पहले शादी थी। गिफ्ट में 5 लाख के 500/1000 रुपए के नोट जमा हो गए हैं। अब मैं क्या करूं?*

A. आप सभी नोट बैंक से बदलवा सकते हैं। पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सामने शादी के सबूत देने होंगे। मसलन शादी का इनविटेशन कार्ड,होटल या मैरिज हॉल का बिल,कैटरर का बिल आदि,ताकि दावा साबित कर सकें। 1 लाख रुपए से ज्यादा के गिफ्ट पर पूछताछ हो सकती है। बताना पड़ेगा कि किसने कितने पैसे दिए।

 

Q. *बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी। कैश में 10 लाख हैं। कुछ पैसे उधार भी लिए थे,अब क्या करें?*

A. पुराने नोट तो नहीं चलेंगे। आपको ये पैसे बैंक में जमा कराने ही होंगे। जमीन बेची है तो उसके कागजात होंगे। उस पर रकम भी लिखी होगी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी कॉपी दिखानी होगी। उधार लिया है तो उसका भी सोर्स बताना होगा।

 

Q. *मकान बेचने पर कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक कुछ रकम चेक से और बाकी कैश ली। उस कैश का क्या होगा?*

A. प्रॉपर्टी के पेपर में जो रकम लिखी हुई है,अगर पैसे उससे ज्यादा हैं तो वह काला धन माना जाएगा। उस रकम पर टैक्स भी देना होगा और नियम के मुताबिक जुर्माना भी लगेगा। 

 

Q. *बुजुर्ग हूं,घर में ही पैसे रखता था। 3 लाख रुपए जमा हैं। अब क्या होगा?*

A. खाता खुलवाइए। आम तौर पर बैंक में जो भी पैसे जमा होते हैं,उसे करंट ईयर की कमाई माना जाता है। आपका पैसा अगर पिछले सालों का है तो सबूत और सोर्स बताना होगा। नहीं तो यह काला धन ही माना जाएगा।


Q. *छोटा कारोबारी हूं। 4-5 लाख रुपए घर में रखता हूं। क्या बैंक में जमा करने पर टैक्स देना होगा?*

A. कैश रखने की सीमा टर्नओवर के हिसाब से तय होती है। अगर आपके खातों में दर्ज है कि इतना पैसा रोजाना आता है तो चिंता मत कीजिए। कैश आया है तो अकाउंट में लिखा भी होगा कि वह किस कैटेगरी में आया है। अगर वह इससे अलग है तो काला धन माना जाएगा।

 

Q. *मुझे एक एजेंट ने कमीशन लेकर नोट बदलवाने का ऑफर दिया,क्या करूं?*

A. झांसे में न आएं। बैंकों को नए नोटों की लगातार सप्लाई दी जा रही है। एक दिन इंतजार कर लें,कोई कमीशन नहीं देना पड़ेगा।

 

Q. *काला धन रखने वालों के खिलाफ आगे और भी कार्रवाई पॉसिबल है?*

A. बिल्कुल। कंपनियों के कलेक्शन के हिसाब से कैश रखने की सीमा होती है। इसे घटाया जा सकता है। ज्यादा कैश मिला तो कार्रवाई होगी। पहले सरकार ने 50 लाख रुपए से ज्यादा कमाई वालों से सोने की जानकारी मांगी थी। करीब 80%लोगों का डाटा सरकार के पास है। आगे ऐसे कदम उठाए जा सकते हैं।

 

Q. *बेटी के गुल्लक में पैसे हैं,वह पूछ रही है कि क्या यह भी काला धन हो गया?*

A. नहीं। लेकिन अगर उसमें 500/1000 के नोट हैं तो बदलवाने पड़ेंगे। सरकार कह चुकी है कि 2.5 लाख रुपए तक जमा कराने वाले निश्चिंत रहें। इस पर कोई पूछताछ नहीं होगी    

ज्यादा से ज्यादा शेअर करे ताकी लोगों को उनके सवालों के जवाब मिले!

Saturday 5 November 2016

car & tractor battery maintenance


बैटरी - कार की डैशबोर्ड पर लगा इंडिकेटर बताएगा बैटरी में है किसी तरह की गड़बड़ी

कार बैटरी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?
- कार की बैटरी को लेकर पेश आने वाली आम समस्या है बैटरी का डिस्चार्ज होना। कई दिनों तक कार को खड़ा रखने से कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कार को नियमित रूप से चलाते रहें। साथ ही सर्विसिंग पर भी ध्यान दें। ऐसा करने से आपकी कार की बैटरी लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगी। बंद गाड़ी की हैड लाइट जलाने और अधिक हॉर्न बजाने से बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है।

बैटरी की नियमित देखभाल के लिए क्या करना होगा?
-बैटरी आपकी कार की ऊर्जा का मुख्य स्रोत होता है। ऐसे में बैटरी की नियमित रूप से देखभाल करनी बहुत जरूरी है। सप्ताह में एक बार बैटरी टर्मिनल के पास जमा एसिड को साफ करें। साथ ही बैटरी के पानी के स्तर को नियमित रूप से जांचते अवश्य रहें। विशेषज्ञ से बैटरी में रीफिलिंग करवाते रहें। बैटरी के पानी को एक स्तर से नीचे कभी न जानें दें। इससे बैटरी खराब हो सकती है।

क्या बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाना सही है?
-नहीं, ग्रीस टर्मिनल आपकी बैटरी को खराब कर सकते हैं। हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें, नमी न जमने दें। बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस के स्थान पर पैट्रोलियम जैली या फिर रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाली वैसलीन का प्रयोग कर सकते हैं। टर्मिनल पर अक्सर नीले रंग का अवशेष जमा हो जाता है तो खतरनाक है और कार की बैटरी से करंट के प्रवाह को रोकता है। यह अवशेष मेटल का क्षय भी करता है इसलिए इसे तुरंत साफ कर देने में ही भलाई है।

बैटरी के लिए पानी अलग होता है?
-जी हां, बैटरी के लिए बाजार में डिस्ट्रिल्ड वॉटर मिलता है। हमेशा इसी का प्रयोग करें। साधारण पानी या फिर एसिड का प्रयोग हरगिज न करें। साधारण पानी में मिनिरल होते हैं। इससे आपकी बैटरी की क्षमता और आयु दोनों कम हो जाती है। इससे बैटरी प्लेट भी खराब हो जाती है। याद रखें की हमेशा कार बंद होने के बाद इंजन ठंडा होने पर ही री फिलिंग करें। और प्रयोग के बाद इसके कैप ठीक प्रकार बंद करें।

बैटरी खरीदते समय क्या बातें ध्यान रखनी होंगी?
-हर कार निर्माता और इंजन क्षमता के अनुसार निर्धारित एंपियर की बैटरी का उपयोग किया जाता है। हमेशा कार निर्माता द्वारा निर्देशित क्षमता की बैटरी का उपयोग करें। फिलहाल बाजार में विभिन्न कंपनियों की बैटरियां बाजार में उपलब्ध हैं। नई बैटरी खरीदते समय उस ब्रांडेड कंपनी को तरजीह दे सकते हैं, जिसका सर्विस नेटवर्क बेहतर हो और वारंटी अधिक समय तक मिलती हो।

मुझे कैसे पता चलेगा कि बैटरी खराब है?
-आपकी कार के डैशबोर्ड पर बैटरी इंडिकेटर दिया जाता है। इस पर हमेशा ध्यान दें क्योंकि यह चिन्ह बैटरी में किसी तरह की गड़बड़ी को बताता है। अगर यह लाइट जलती है तो फौरन मेकेनिक को दिखाएं या बताएं। इसके अलावा यदि कार स्टार्ट होने में परेशानी हो या फिर कार जल्द गर्म हो जाए। तो तुरंत मैकेनिक से जांच करवाएं।

क्या एसेसरीज से बैटरी पर दबाव पड़ता है?
-अधिकतर एसेसरीज कम ऊर्जा खपत वाली होती हैं। साधारणतया इसका प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन कार का इंजन ऑफ होने के बाद भी एसेसरीज बैटरी की ऊर्जा खपत करती रहे तो इससे आपकी बैटरी जल्द ही डिस्चार्ज हो सकती है। नई कार के लिए सलाह यही है कि बेतुके ढंग से एसेसरीज न डलवाए। कंपनी ऐसा करने से आपकी बैटरी की वारंटी समाप्त कर सकती है।

कार स्टार्ट न हो तो धक्का लगाना सही है?
-सर्दियों में अक्सर गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे में उसे धक्का देकर स्टार्ट करने की प्रथा है लेकिन मॉडर्न कारों में ऐसा करना खतरनाक है। ज़ोर का झटका लगने से उनके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि विशेषज्ञ की निगरानी में किसी दूसरी गाड़ी की बैटरी से जोड़ कर जंप स्टार्ट दें। इससे गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

कार हीट होने से क्या बैटरी प्रभावित होती है?
-जी हां, कार के अधिक हीट होने की दशा में बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है। इससे बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि इंजन की सही देखरेख करें। रैश ड्राइविंग से बचें।

क्या बैटरी लाइफ और ड्राइविंग के तरीके में कोई संबंध है?
- जी हां, आप कैसे कार चलाते हैं इसका कार की बैटरी की उम्र का सीधा संबंध है। यदि आप इंजन पर अधिक दबाव देते हुए चलाते हैं या फिर फॉग लाइट, एसी जैसी एसेसरीज का अधिक प्रयोग करते हैं। तो आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। साथ ही यदि आप रोजाना ड्राइविंग नहीं करते और सिर्फ कम दूरी तक ही सफर करते हैं, तो भी आपकी कार की बैटरी जल्द खराब हो सकती है।

HindUsan power battery


बैटरी - कार की डैशबोर्ड पर लगा इंडिकेटर बताएगा बैटरी में है किसी तरह की गड़बड़ी

कार बैटरी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं?
- कार की बैटरी को लेकर पेश आने वाली आम समस्या है बैटरी का डिस्चार्ज होना। कई दिनों तक कार को खड़ा रखने से कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कार को नियमित रूप से चलाते रहें। साथ ही सर्विसिंग पर भी ध्यान दें। ऐसा करने से आपकी कार की बैटरी लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगी। बंद गाड़ी की हैड लाइट जलाने और अधिक हॉर्न बजाने से बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है।

बैटरी की नियमित देखभाल के लिए क्या करना होगा?
-बैटरी आपकी कार की ऊर्जा का मुख्य स्रोत होता है। ऐसे में बैटरी की नियमित रूप से देखभाल करनी बहुत जरूरी है। सप्ताह में एक बार बैटरी टर्मिनल के पास जमा एसिड को साफ करें। साथ ही बैटरी के पानी के स्तर को नियमित रूप से जांचते अवश्य रहें। विशेषज्ञ से बैटरी में रीफिलिंग करवाते रहें। बैटरी के पानी को एक स्तर से नीचे कभी न जानें दें। इससे बैटरी खराब हो सकती है।

क्या बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाना सही है?
-नहीं, ग्रीस टर्मिनल आपकी बैटरी को खराब कर सकते हैं। हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें, नमी न जमने दें। बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस के स्थान पर पैट्रोलियम जैली या फिर रोजमर्रा के प्रयोग में आने वाली वैसलीन का प्रयोग कर सकते हैं। टर्मिनल पर अक्सर नीले रंग का अवशेष जमा हो जाता है तो खतरनाक है और कार की बैटरी से करंट के प्रवाह को रोकता है। यह अवशेष मेटल का क्षय भी करता है इसलिए इसे तुरंत साफ कर देने में ही भलाई है।

बैटरी के लिए पानी अलग होता है?
-जी हां, बैटरी के लिए बाजार में डिस्ट्रिल्ड वॉटर मिलता है। हमेशा इसी का प्रयोग करें। साधारण पानी या फिर एसिड का प्रयोग हरगिज न करें। साधारण पानी में मिनिरल होते हैं। इससे आपकी बैटरी की क्षमता और आयु दोनों कम हो जाती है। इससे बैटरी प्लेट भी खराब हो जाती है। याद रखें की हमेशा कार बंद होने के बाद इंजन ठंडा होने पर ही री फिलिंग करें। और प्रयोग के बाद इसके कैप ठीक प्रकार बंद करें।

बैटरी खरीदते समय क्या बातें ध्यान रखनी होंगी?
-हर कार निर्माता और इंजन क्षमता के अनुसार निर्धारित एंपियर की बैटरी का उपयोग किया जाता है। हमेशा कार निर्माता द्वारा निर्देशित क्षमता की बैटरी का उपयोग करें। फिलहाल बाजार में विभिन्न कंपनियों की बैटरियां बाजार में उपलब्ध हैं। नई बैटरी खरीदते समय उस ब्रांडेड कंपनी को तरजीह दे सकते हैं, जिसका सर्विस नेटवर्क बेहतर हो और वारंटी अधिक समय तक मिलती हो।

मुझे कैसे पता चलेगा कि बैटरी खराब है?
-आपकी कार के डैशबोर्ड पर बैटरी इंडिकेटर दिया जाता है। इस पर हमेशा ध्यान दें क्योंकि यह चिन्ह बैटरी में किसी तरह की गड़बड़ी को बताता है। अगर यह लाइट जलती है तो फौरन मेकेनिक को दिखाएं या बताएं। इसके अलावा यदि कार स्टार्ट होने में परेशानी हो या फिर कार जल्द गर्म हो जाए। तो तुरंत मैकेनिक से जांच करवाएं।

क्या एसेसरीज से बैटरी पर दबाव पड़ता है?
-अधिकतर एसेसरीज कम ऊर्जा खपत वाली होती हैं। साधारणतया इसका प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन कार का इंजन ऑफ होने के बाद भी एसेसरीज बैटरी की ऊर्जा खपत करती रहे तो इससे आपकी बैटरी जल्द ही डिस्चार्ज हो सकती है। नई कार के लिए सलाह यही है कि बेतुके ढंग से एसेसरीज न डलवाए। कंपनी ऐसा करने से आपकी बैटरी की वारंटी समाप्त कर सकती है।

कार स्टार्ट न हो तो धक्का लगाना सही है?
-सर्दियों में अक्सर गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है। ऐसे में उसे धक्का देकर स्टार्ट करने की प्रथा है लेकिन मॉडर्न कारों में ऐसा करना खतरनाक है। ज़ोर का झटका लगने से उनके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि विशेषज्ञ की निगरानी में किसी दूसरी गाड़ी की बैटरी से जोड़ कर जंप स्टार्ट दें। इससे गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

कार हीट होने से क्या बैटरी प्रभावित होती है?
-जी हां, कार के अधिक हीट होने की दशा में बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है। इससे बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि इंजन की सही देखरेख करें। रैश ड्राइविंग से बचें।

क्या बैटरी लाइफ और ड्राइविंग के तरीके में कोई संबंध है?
- जी हां, आप कैसे कार चलाते हैं इसका कार की बैटरी की उम्र का सीधा संबंध है। यदि आप इंजन पर अधिक दबाव देते हुए चलाते हैं या फिर फॉग लाइट, एसी जैसी एसेसरीज का अधिक प्रयोग करते हैं। तो आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। साथ ही यदि आप रोजाना ड्राइविंग नहीं करते और सिर्फ कम दूरी तक ही सफर करते हैं, तो भी आपकी कार की बैटरी जल्द खराब हो सकती है।

Friday 4 November 2016

इन्‍वर्टर की सही जानकारी

समझदारी से करें बैटरी का चयन
इन्‍वर्टर का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा उसकी बैटरी होती है। आमतौर पर आपको इन्‍वर्टर के साथ बैटरी अलग से खरीदनी पड़ती है। वहीं कुछ ब्रांडेड कंपनियां इन्‍वर्टर और बैटरी एक साथ भी बेचती हैं। लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में आपको बैटरी के चयन में समझदारी से काम लेना होगा। बाजार में उपलब्ध बैटरी मुख्यतः 3 प्रकार के होती हैं। पहली फ्लैट प्लेट बैटरी, दूसरी ट्यूबलर बैटरी और तीसरी ड्राई या फिर रखरखाव मुक्त बैटरी। इन तीनो बैटरियों में फ्लैट प्लेट बैटरी सबसे सस्ती बैटरी होती हैं, लेकिन उनकी लाइफ कम होती है और अधिक रखरखाव की आवश्यकता पड़ती हैं। रखरखाव मुक्त बैटरी की लाइफ इनसे कुछ ज्‍यादा होती है, लेकिन रखरखाव कम और अधिक लागत की होती हैं। ऐसे में ट्यूबलर बैटरी सबसे बेहतर होती है। इनकी लाइफ लंबी, रखरखाव कम होता है।
जानिए कौन सा उपकरण करता है कितनी बिजली की बचत
power-1
Inverter लें या होम यूपीएस
आज बाजार में इन्‍वर्टर के साथ ही नया सेगमेंट और खड़ा हो गया है। वह है होम यूपीएस। यह इन्‍वर्टर और यूपीएस दोनों का काम करता है। होम यूपीएस डीसी करंट को एसी करंट में बदलकर पावर बैकअप के रूप में प्रयोग करता है। जैसा नाम से ही पता चलता है कि अनइंटरेप्‍टेड पावर सप्‍लाई (यूपीएस) के चलते इक्विपमेंट के मेन स्विच से बंद होने या फ्ल‍क्‍चुएट होने की संभावना नहीं होती। सामान्‍य इन्‍वटर्र जहां स्विच होने में 500 मिली सेकेंड का वक्‍त लेता है। वहीं होम यूपीएस मात्र 3 से 5 सेकेंड में स्विच कर जाता है।
इन्‍वर्टर बैटरी की वॉरंटी और सर्विस सपोर्ट
इन्‍वर्टर क्‍योंकि सबसे ज्‍यादा यूज में आता है। इसलिए खरीदारी के वक्‍त इसकी बैटरी और मशीनरी की अलग अलग वॉरंटी और गारंटी की पड़ताल जरूर कर लें। वॉरंटी होने पर कंपनी खराबी आने पर उसकी फ्री मेंटेनेंस करती है। वहीं गारंटी की दशा में आपको नया प्रोडक्‍ट मिलता है। सामान्‍यतया इन्‍वर्टर पर आपको 5 साल से 7 साल तक की वारंटी मिल सकती है। लेकिन बैटरी के मामले में आपको 2 से 4 साल की गारंटी ही मिलती है। लेकिन खरीदारी की वक्‍त ध्‍यान रखें कि आप जिस कंपनी का इन्‍वर्टर खरीद रहे हैं उसका सर्विस सेंटर आपके शहर या कस्‍बे में उपलब्‍ध है या नहीं। ऐसा नहीं हुआ तो वारंटी या गारंटी होने के बावजूद यह आपके लिए खर्चीला सौदा साबित हो सकता है।

Sunday 19 June 2016

HINDUSTAN POWER BATTERY

अपनी जरूरत के अनुसार करें Inverter का चयन
Inverter खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी जरूरत क्‍या है। ध्‍यान रखें इन्‍वर्टर जेनरेटर नहीं होता। यह सीमित मात्रा में पावर बैकअप देता है। यह बात समझ लें कि इन्‍वर्टर सामान्‍य बिजली की तरह आपके घर को पावर बैकअप नहीं दे सकता है। ऐसे में आपका घर कितना बड़ा है, आपको कितने पंखे या बल्‍ब चलाने हैं, आपके पास इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उपकरण कितने हैं जिनके लिए आपको पावर बैकअप की जरूरत है। बाजार में कई हैवी इन्‍वर्टर मौजूद हैं, जो आपके एसी और फ्रिज जैसे इक्विपमेंट चला सकते हैं। लेकिन घंटों की सर्विस ये भी नहीं दे सकते। ध्‍यान रखें कि सभी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट शुरू होने के लिए ज्‍यादा बिजली की खपत करते हैं। जैसे 18 वॉट की सीएफएल को शुरू होने के लिए 25 वॉट की पावर चाहिए होती है। वहीं एसी और फ्रिज को दोगुनी क्षमता की जरूरत होती है। ऐसे में पावर जितनी ज्‍यादा हो उतना बेहतर है।
Inverter खरीदने से पहले जान लें उसके प्रकार
बाजार में उपलब्ध इनवर्टर के 2 प्रकार होते हैं। पहला मॉडिफाइड साइन वेव और दूसरा प्योर साइन वेव इनवर्टर। मॉडिफाइड साइन वेव इनवर्टर हालांकि सस्ते होते हैं, पर उनकी कार्यक्षमता कम होती हैं। साथ ही इनमें से आवाज भी आती है। इन मॉडिफाइड साइन वेव इन्वर्टर से गर्मी के रूप में काफी बिजली का भी नुक्सान होता हैं। ये कुछ संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए भी नुकसानदायक भी हो सकते हैं। दूसरी ओर प्योर साइन वेव इनवर्टर हालांकि महंगे जरूर होते हैं, परन्तु यह सबसे अधिक कार्यकुशल होते हैं। यह हाई एनर्जी कंजम्‍प्‍शन वाले उपकरणों को चलाने में भी पूर्ण सक्षम होते हैं। अगर आप के पास ऑडियो सिस्टम और वीडियो गेम जैसे उपकरण हैं तो उनके लिए भी प्योर साइन वेव इन्वर्टर ज़्यादा अच्छे होते हैं।

Wednesday 15 June 2016

हमें आंदोलन करना पड़ेगा युवा धाकड़ किसान संघठन सिंगोली



भोपाल मुख्यमंत्री जी से मिला धाकड युवा किसान संगठन का प्रतिनिधि मण्डल।छगनलाल धाकड ने बताया कि विगत जावद विधानसभा क्षेत्र में जो घटनाएं घटित हुई उसके बारे में एवं विशेष कर धाकड समाज के विरुध जेसे सिगोली में धाकड समाज के कार्यक्रम में रोडा अटकाना,रतनगढ घाटे उपर धाकड समाज की 39  दुकानें राजनैतिक से दबाव में तोडना ,जाट गोल डुगरी हनुमान मन्दिर में धाकड समाज व अन्य लोगो पर एफ आई आर काटना ,एवं विक्रम सीमेंट फैक्टरी मामले मे व सभी घटनाक्रम में विस्तार से बताया ।मुख्यमंत्री जी ने पुरा आश्वासन दिया की जावद में जो भी घटनाएं हुई उसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

Friday 29 April 2016

Webshine Technology - Facebook फिक्‍स इनकम प्‍लान अाने वाला है।


नम्‍सकार दोस्‍तो 
आज कल चैैम्‍पकेश में एक खबर बहुत जाेेरो शोरों के साथ चल रही हैै। कि चैम्‍पकेश का जल्‍दी ही फिक्‍स इनकम प्‍लान अाने वाला है। जिससे सभी यूूजर्स की न्‍यूनतम इनकम फिक्‍स हो जााएगी। इसके साथ ही चैम्‍पकेश दुनिया का सबसे अदभुत प्‍लान बन जाऐगा। काफी सबाल होंंगे आपके मन में चैैम्‍पकेश के फिक्‍स इनकम प्‍लान को लेकर। तस्‍वीर अभी धुंंधली है सब कुुछ क्लियर नही हैं। लेकिन चैम्‍पकेश गुरू लेकर अााया है आप केे लिये फिक्‍स इनकम से जुडी खास बातें। 


फिक्‍स इनकम प्‍लान जून केे प्रथम सप्‍ताह में लॉच होने वाला हैै। और यह बेवशाइन टैक्‍नॉलॉजी और चैम्‍पकेश का कम्‍बाइन्‍ड प्‍लान हैंं।  इसके लॉच होते ही ऑनलाइन इनकम जगत में क्रान्ति आ जाएेेगी। लेकिन इसमें उन्‍ही लोगों का फायदा है जिनकी टीम बडी होोगी। यानी जिसकी जितनी बडी टीम उसकी उतनी फिक्‍स इनकम। इसके साथ ही चैम्‍पकेश पूरे विश्‍व में लॉच हो जाऐगा। अत: जो समझदार लोग हैं वो इस प्‍लान को लॉच होनें से पहले अपनी टीम बडी करनें में लग गये हैंं। तस्‍वीर भले ही साफ न हो पर इतना तो तय है कि जिन लोगों ने चैम्‍पकेश से हजारों रूपये कमा लिये हैं उनकी बारी अब लाखों कमानें की हैै अौर जिन्‍होने लाखों कमा लिये हैं उनकी बारी करोडो कमानें की। तो दोस्‍तो देर किस बात की हैै। अब भी जुुट जाइये चैम्‍पकेश में बडी से बडी टीम बनानें में। पूरी लगन और शिददत केे सााथ जुट जाइये। दिन रात एक कर दीजिये और कर दि ख्‍ााइये कुछ ऐसा कमाल की आप को देखकर लोग भी वाह वाह कर उठें। आइये अब हम आपको बताते हैं कि फिक्‍स इनकम प्‍लान क्‍या है। 
                क्लिक करे ?📥
जाने सफल असफल लोगो के बारे में

Tuesday 5 April 2016

एक ऱोचक कहानी जो आप ने कभी नही पढ़ी होगी


बहुत समय पहले की बात है , एक राजा को उपहार में किसी ने बाज के दो बच्चे भेंट किये ।
वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे , और
राजा ने कभी इससे पहले इतने
शानदार बाज नहीं देखे थे।
राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक
अनुभवी आदमी को नियुक्त कर
दिया। 
जब कुछ महीने बीत गए
तो राजा ने बाजों को देखने का मन
बनाया , और उस जगह पहुँच गए
जहाँ उन्हें पाला जा रहा था। 
राजा ने देखा कि दोनों बाज
काफी बड़े हो चुके थे और अब पहले से
भी शानदार लग रहे थे ।
राजा ने बाजों की देखभाल कर रहे
आदमी से कहा, ” मैं इनकी उड़ान
देखना चाहता हूँ , तुम इन्हे उड़ने का इशारा करो । 
“ आदमी ने
ऐसा ही किया।
इशारा मिलते ही दोनों बाज
उड़ान भरने लगे , पर जहाँ एक बाज
आसमान की ऊंचाइयों को छू
रहा था , वहीँ दूसरा , कुछ ऊपर जाकर वापस उसी डाल पर आकर बैठ
गया जिससे वो उड़ा था। 
ये देख ,
राजा को कुछ अजीब लगा.
“क्या बात है जहाँ एक बाज
इतनी अच्छी उड़ान भर रहा है वहीँ ये
दूसरा बाज उड़ना ही नहीं चाह रहा ?”,
राजा ने सवाल किया। 
” जी हुजूर ,
इस बाज के साथ शुरू से
यही समस्या है , वो इस डाल
को छोड़ता ही नहीं।”
राजा को दोनों ही बाज प्रिय थे , और वो दुसरे बाज
को भी उसी तरह
उड़ना देखना चाहते थे। 
अगले दिन पूरे
राज्य में ऐलान
करा दिया गया कि जो व्यक्ति इस
बाज को ऊँचा उड़ाने में कामयाब होगा उसे ढेरों इनाम
दिया जाएगा। 
फिर क्या था , एक
से एक विद्वान् आये और बाज
को उड़ाने का प्रयास करने लगे , पर
हफ़्तों बीत जाने के बाद भी बाज
का वही हाल था, वो थोडा सा उड़ता और वापस
डाल पर आकर बैठ जाता।
फिर एक
दिन कुछ अनोखा हुआ , राजा ने
देखा कि उसके दोनों बाज आसमान
में उड़ रहे हैं। उन्हें अपनी आँखों पर
यकीन नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति का पता लगाने
को कहा जिसने ये कारनामा कर
दिखाया था। वह व्यक्ति एक
किसान था। 
अगले दिन वह दरबार में
हाजिर हुआ। उसे इनाम में स्वर्ण
मुद्राएं भेंट करने के बाद राजा ने कहा , ” मैं तुमसे बहुत प्रसन्न हूँ , बस तुम
इतना बताओ कि जो काम बड़े-बड़े
विद्वान् नहीं कर पाये वो तुमने कैसे
कर दिखाया।
“ “मालिक ! मैं तो एक
साधारण सा किसान हूँ , मैं ज्ञान
की ज्यादा बातें नहीं जानता , मैंने तो बस वो डाल काट दी जिसपर
बैठने का बाज आदि हो चुका था,
और जब वो डाल
ही नहीं रही तो वो भी अपने
साथी के साथ ऊपर उड़ने लगा। “
दोस्तों, हम सभी ऊँचा उड़ने के लिए ही बने हैं। लेकिन कई बार हम जो कर
रहे होते है उसके इतने आदि हो जाते हैं
कि अपनी ऊँची उड़ान भरने की , कुछ
बड़ा करने की काबिलियत को भूल
जाते हैं।
यदि आप भी सालों से
किसी ऐसे ही काम में लगे हैं जो आपके सही potential के मुताबिक नहीं है तो एक बार ज़रूर सोचिये
कि कहीं आपको भी उस डाल
को काटने की ज़रुरत
तो नहीं जिसपर आप बैठे हैं ?
"Luck is what happens when preparation meets opportunity.".                            🙏🙏

सफल और असफल लोगों में फर्क


मित्रों यूँ देखा जाये तो दुनियां में हर व्यक्ति सफल होने का प्रयास करता है, आगे बढ़ने का प्रयास करता है, पैसा कमाने का प्रयास करता है लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही ऐसे होते हैं जो अपनी मंजिल प्राप्त करते हैं और दुनियाँ को एक सीख देकर जाते हैं लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को असफलता ही मिलती है क्यूंकि वो अपने लक्ष्य को अपना 100% नहीं दे पाते या उनका कोई लक्ष्य ही नहीं होता। ऐसे लोग जीवन भर केवल संघर्ष ही करते रह जाते हैं। हममें से ज्यादातर लोग ऐसे होंगे जो सफल होना चाहते हैं पर किन्हीं कारणों की वजह से वो अपने लक्ष्य से दूर हैं। आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही topics पर चर्चा करेंगे जिनकी वजह से हम अपनी मंजिल से दूर हैं। क्या हैं वो कारण जो सफल और असफल व्यक्तियों में एक फासला पैदा करते हैं, एक फर्क पैदा करते हैं? ऐसा क्या है जो सफल व्यक्ति कर लेता है और असफल नहीं?
आत्मसुधार(Self Improvement)- हर इंसान में कुछ ना कुछ कमियाँ जरूर होती हैं। ऐसा शायद ही कोई इंसान संसार में होगा जिसके अंदर कोई कमी ना हो। सफल व्यक्ति अपनी कमियों को ढूंढते हैं और लगातार उन्हें दूर करने की कोशिश करते हैं, अपना आत्मसुधार करते हैं वहीँ दूसरी ओर असफल व्यक्ति कभी अपनी कमियों पर ध्यान नहीं देते और हमेशा खुद को बुद्धिमान समझते हैं और इसी घमंड की वजह से वो सफलता से दूर रह जाते हैं। वैसे अपनी कमियों का आंकलन करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन सफल वही है जो आत्मसुधार कर सके।

निर्णय लेने की क्षमता(Decision Taking Ability)-आपके निर्णय और फैसले ही आपकी सफलता के जिम्मेदार होते हैं। सफल व्यक्ति सही समय पर सही निर्णय लेते हैं जबकि असफल व्यक्ति हमेशा यही सोचता रहता कि दूसरे लोग क्या सोचेंगे और जीवन में सही निर्णय नहीं ले पाते। तो आपको चाहिए अपने निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाएं और घबराएं नहीं।

अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लो- अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग अपनी गलती होने के बावजूद भी खुद की गलती मानने से कतराते हैं जो अपनी गलती की जिम्मेदारी दूसरों पर थोपने की कोशिश करते हैं लेकिन सफल व्यक्ति हमेशा अपनी गलतियों को मानते हैं और उन्हें दूर करने का प्रयास करते हैं यही कारण है कि वो बहुत जल्द खुद में सुधार करके मंजिल की ओर बढ़ते जाते हैं।

दृंढ संकल्प- सफल लोग रास्ते बदलते हैं मंजिल नहीं जबकि असफल लोग एक ही रस्ते में कई मंजिलें बदल लेते हैं। सफल लोग मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं और रास्ते में आने वाली परेशानियों का सामना करते हैं और मुश्किलों का हल ढूंढने की कोशिश करते हैं जबकि असफल लोग परेशानियों से घबरा जाते हैं और अपनी मंजिल ही बदल बैठते हैं और यही उनकी हार का मुख्य कारण भी है।

कम बोलना और ज्यादा सुनना- किसी महापुरुष ने कहा है कि जब हम सुनते हैं तो हम कुछ नया सीख रहे होते हैं और जब हम बोलते हैं तो हम कुछ बातें दोहरा रहे होते हैं जिन्हें हम पहले से जानते हैं। तो कोशिश करें कि ज्यादा सुनें और कम बोलें, ये सफलता का मुख्य कारण है वहीं असफल लोग ये मान लेते हैं कि वो बहुत बुद्धिमान हैं और सबकुछ जानते हैं और इसी घमंड में वो कुछ सीखने की कोशिश नहीं करते।

लगातार प्रयास(Never Give up)- ये जरुरी नहीं कि आप जो काम कर रहे हैं वो बिलकुल सही ही हो और ये भी निश्चित नहीं कि आप सफल होंगे या नहीं। लेकिन लगातार प्रयास एक ना एक दिन आपको सफल बना ही देगा। सफल लोग कभी हार नहीं मानते और लगातार हो रही विफलताओं के बावजूद भी आगे बढ़ने की कोशिश करते रहते हैं वहीँ असफल लोग एक बार विफल होने के बाद उम्मीद छोड़ देते हैं और हार मान लेते हैं|

Motivational Writer शिव खेड़ा का कहना है कि-“सफल लोग कुछ अलग काम नहीं करते वो बस अलग तरीके से काम करते हैं”, ये बात बिलकुल सत्य है। हर इंसान के अंदर समान प्रतिभा है लेकिन सफल लोग अपने Talent अपनी प्रतिभा को पहचान लेते हैं जबकि असफल लोग ऐसा नहीं कर पाते|

मित्रों अगर कोई Topic और आप इस Article में जोड़ना चाहते हैं तो अपने विचार नीचे कॉमेंट में हमें लिखे और आपको ये Tips कैसे लगे ये बताना बिलकुल ना भूलें।
 क्लिक करे जाने आज के युग का बिजनेस

आप चाहे तो अपनी क़िसमत खुद लिख सकते हे





Monday 4 April 2016

चमत्कारिक धार्मिक स्थल है जो मालवा ही नहीं सारे विश्व में विख्यात है !





भादवा माता यानि मालवा की मा वैष्णोदेवी भादवामाता एक ऐसा चमत्कारिक धार्मिक स्थल है जो मालवा ही नहीं सारे विश्व में विख्यात है !मध्यप्रदेश के नीमच से मात्र 18 किमी दूर माता रानी का यह पर्वित्र स्थान है !इस चमत्कारिक स्थान के बारे में कहा जाता है की साक्षात माँ भादवा रात्रि में अपने गर्भग्रह से निकलकर मन्दिर परिसर में चक्कर लगाती है तथा उनको अपने आशीष ने स्वस्थ तथा सुखी और सम्पन्न कर देती है ! एसी मान्यता है की माँ के इस पर्वित्र स्थल पर लकवा ,कोढ़ नेत्रहीनता ,ही नहीं  वाक्शक्ति के कई चमत्कार यहाँ देखने को मिलते है इस धाम पर लकवा रोगी मात्र जल और माँ की आराधना करने मात्र से ही अच्छे हो जाते है माँ सुंदर मोहक रूप देखते ही बनता है चांदी के सिहासन पर विराजित माँ की चमत्कारिक मूर्ति में माँ नवदुर्गा की झलक देखने को मिलती है कहते है की यहां कई सालो से अखड ज्योत जल रही है यह एक ऐसा चमत्कारिक स्थल है जहा निरतर चमत्कार हो रहे है तथा आगे भी होते रहेगे ! इस स्थान पर एक प्राचीन बावड़ी है ऐसा मानना है की माँ ने अपने भक्तो को निरोगी बनाने के लिए इस जमीन पर अवतरित किया था इस बावड़ी के पानी से जो भी स्नान करता है वह व्यक्ति निरोगी हो जाता है ऐसे कई चमत्कार यहा हुवे माँ की आरती :-- कहते है की माँ की आरती होती है तब वहा पर मन्नत पूरी होने पर छोड़े गए बकरे ,मुर्गी ,सहित अन्य जानवर भी माँ की आरती गाते है कहते है माँ के लिए सब समान है न कोई छोटा न कोई बड़ा न कोई धनवान न कोई निर्धन माँ सब की पुकार सुनती है तथा उनके दुखो को दूर करती है माँ का यह मन्दिर एक प्रसिद्ध तीर्थ के रूप में विख्यात होकर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है !

एक रोचक सत्य

Sunday 27 March 2016

Without Investment Business CHAMP CASH ==100% FREE == Launched in India, USA, UK and Indonesia Launching in Australia, Germany, Bangladesh, Canada, Malaysia, Singapore, UAE and Vietnam.


How to Earn Unlimited Money From Champ Cash android app
At First, Install ChampCash app from play store Download champ cashclick After opening Above Link, Install ChampCash app, & open ItClick on “Signup with Champcash” & Put your Details like Name, Mobile number, Email Address ( you don’t need to verifyit)
It will ask for Refer ID, Enter this champ cash refer id = 657568 (If you don’t add refer id, then you will not get 1$ Sign up bonus)Now From Champcash app, you have to Install apps for get your Refer CodeIt may need to Install 7-10 apps for Get your own refer code, so start installing apps, (need to open app for 1 min after install)Then you will get a message “You are now eligible to earn unlimited with us by using our MLM platform” & Click on Start Button
You will Get instant 1$ Money, you can redeem it When you earn minimum 10$
For redeem your Money, Click on Top Left Corner & Click on Redeem

Getting Low Payouts?
Minimum Redeem Option
Minimum Recharge Redeem Amount is 10 rsTransfer money to bank account if you earn minimum 10$Flipkart Gift Card minimum 9$ redeem.
for redeem your earning first time, you have to earn 10$ minimum.
Champcash Payment 

Proof

Champcash Payment Proof
Redeem Proof

11725511_387213381468073_1782782766_oUpdate (Earn More)

Now you can Earn More From Champ Cash App, Just Update if from Play Store.
1000 Points = 1$
Just Click on Earn More & Complete More Tasks for Earn More $ 😀

Champcash Earn Money App

champ cash refer idchamp cash refer id

Troubleshooting

  • If you are Getting Low Payouts, Then Change your IP every time before creating account, you will get higher payouts.
  • You can add any Number while sign up, because you don’t need to verify it.
  • Referred Money amount will reflect in Account after 35 Minutes
  • Minimum 50$ Balance Needed for Transfer to Bank (you can earn in 1 day easily)
  • Don’t Clear Data of Champ Cash app from your Mobile number, If you do then you will not able to login into your Account again, So usage of Bluestack/youwave or 2 different mobiles for use this trick is necessary.
  • For any other query, feel free to comment below, i will try my best to help you
  • Download champ cash



Champ cash tamil

champcash tamil
நண்பர்களே வணக்கம் android மொபைல் பயன்படுத்தி தினமும் 1000 வரை சம்பாதிக்கலாம் .
1. முதலில் playstore சென்று champcash எனும் app ய் டவுன்லோட் செய்யவும்
or
Download champ cash
2.champcash  app open செய்து உங்கள் மொபைல் நம்பர் ,ஈமெயில் id கொடுத்து register செய்யவும்
3. sponser /referel id   கேட்கும் அதில்  657568 என கொடுத்து submit செய்யவும் . sponser  id சரியாக போட வேண்டும்  குறித்து வைத்து கொள்ளவும் .இந்த sponser id போட்டால் நீங்கள் எங்கள் network இல்  இணைந்து விடுவிர்கள் எங்கள் network இல் 1000 பேருக்கு மேல் உள்ளோம் நாங்கள் உங்களுக்கு உதவி செய்வோம் ,
4.submit  செய்தவுடன் உங்களுக்கு challenge ஒன்று கொடுக்க படும் .அதில் 10 apps இருக்கும் அந்த 10 apps உம டவுன்லோட் செய்தால் மட்டுமே உங்களுக்கு sponser id கொடுக்க படும் . மேலும்  கணக்கில் 65rs (1$) joining போனஸ் கிடைக்கும் .
5.உங்களுக்கு ஒரு refer id  தரப்படும் அதை வைத்து உங்கள் நண்பர்களை இனத்து விடவும் . இதில் லெவல் 7 வரை உள்ளது நீங்கள் நீங்கள் ஒருவரை இணைத்து விட்டால் உங்களுக்கு 1$(66rs ) கிடைக்கும் ,
6. நீங்கள் எவ்வளவு பேரை இணைத்து விடிவதை பொறுத்து உங்களுக்கு பணம் வரும் நீங்கள் 10 பேர் இனைத்து விட்டால் அவர்கள் level 1 இல் add அவர்கள் சம்பாதிப்பதில் 50% commision வரும் எ.க உங்கள் நண்பர் 100$ சம்பாதித்தல் உங்களுக்கு 50$(3000ரஸ்) add . ஆகும் கீழே உள்ள படத்தை பார்க்கவும் நான் 1 மாதத்தில் சம்பாதித்தவை
7. உங்கள் நண்பர் யாரையாவது add செய்து விட்டால் அவர்கள் உங்களுக்கு கிழே level 2 இல் add அவர்கள் சம்பாதிப்பதில் 10%commision  வரும் .இதே போல் லெவல் 7 வரைக்கும் வரும் எனவே நீங்கள் லெவல் 1 இல் எத்தனை பேரை ஜோஇன் செர்கிறேகளோ அவ்வளவு பணம் உங்களுக்கு கிடைக்கும் .
இந்த படத்தை பார்க்கவும்
 8.இதில் சம்பாரிக்கும் பணத்தை நீங்கள் உங்கள் moblie க்கு recharge செய்து கொள்ளலாம் என்னுடைய ரேச்கர்கே செய்த ஸ்க்ரீன்ஷாட்
10,இதில் உள்ள பணத்தை நீங்கள் உங்கள் பேங்க் account க்கு அனுப்பி கொள்ளலாம் நான் என் பேங்க் அக்கௌன்ட் அனுப்பிய பேங்க் பய்மேன்ட் ப்ரூப்
நண்பர்களே நான் இதில் தினமும் 50$ (3000ரூபாய் )வரை சம்பாதித்து வருகிறேன்  விருப்பம், உள்ளவர்கள் இந்த அப்ப்ஸ் டவுன்லோட் செய்து என்னுடைய sponser id  657568 போட்டு register செய்யவும்
என்னுடைய Download champ cash