Sunday 19 June 2016

HINDUSTAN POWER BATTERY

अपनी जरूरत के अनुसार करें Inverter का चयन
Inverter खरीदने से पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी जरूरत क्‍या है। ध्‍यान रखें इन्‍वर्टर जेनरेटर नहीं होता। यह सीमित मात्रा में पावर बैकअप देता है। यह बात समझ लें कि इन्‍वर्टर सामान्‍य बिजली की तरह आपके घर को पावर बैकअप नहीं दे सकता है। ऐसे में आपका घर कितना बड़ा है, आपको कितने पंखे या बल्‍ब चलाने हैं, आपके पास इलेक्ट्रिकल और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स उपकरण कितने हैं जिनके लिए आपको पावर बैकअप की जरूरत है। बाजार में कई हैवी इन्‍वर्टर मौजूद हैं, जो आपके एसी और फ्रिज जैसे इक्विपमेंट चला सकते हैं। लेकिन घंटों की सर्विस ये भी नहीं दे सकते। ध्‍यान रखें कि सभी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट शुरू होने के लिए ज्‍यादा बिजली की खपत करते हैं। जैसे 18 वॉट की सीएफएल को शुरू होने के लिए 25 वॉट की पावर चाहिए होती है। वहीं एसी और फ्रिज को दोगुनी क्षमता की जरूरत होती है। ऐसे में पावर जितनी ज्‍यादा हो उतना बेहतर है।
Inverter खरीदने से पहले जान लें उसके प्रकार
बाजार में उपलब्ध इनवर्टर के 2 प्रकार होते हैं। पहला मॉडिफाइड साइन वेव और दूसरा प्योर साइन वेव इनवर्टर। मॉडिफाइड साइन वेव इनवर्टर हालांकि सस्ते होते हैं, पर उनकी कार्यक्षमता कम होती हैं। साथ ही इनमें से आवाज भी आती है। इन मॉडिफाइड साइन वेव इन्वर्टर से गर्मी के रूप में काफी बिजली का भी नुक्सान होता हैं। ये कुछ संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए भी नुकसानदायक भी हो सकते हैं। दूसरी ओर प्योर साइन वेव इनवर्टर हालांकि महंगे जरूर होते हैं, परन्तु यह सबसे अधिक कार्यकुशल होते हैं। यह हाई एनर्जी कंजम्‍प्‍शन वाले उपकरणों को चलाने में भी पूर्ण सक्षम होते हैं। अगर आप के पास ऑडियो सिस्टम और वीडियो गेम जैसे उपकरण हैं तो उनके लिए भी प्योर साइन वेव इन्वर्टर ज़्यादा अच्छे होते हैं।

No comments: