भादवा माता यानि मालवा की मा वैष्णोदेवी भादवामाता एक ऐसा चमत्कारिक धार्मिक स्थल है जो मालवा ही नहीं सारे विश्व में विख्यात है !मध्यप्रदेश के नीमच से मात्र 18 किमी दूर माता रानी का यह पर्वित्र स्थान है !इस चमत्कारिक स्थान के बारे में कहा जाता है की साक्षात माँ भादवा रात्रि में अपने गर्भग्रह से निकलकर मन्दिर परिसर में चक्कर लगाती है तथा उनको अपने आशीष ने स्वस्थ तथा सुखी और सम्पन्न कर देती है ! एसी मान्यता है की माँ के इस पर्वित्र स्थल पर लकवा ,कोढ़ नेत्रहीनता ,ही नहीं वाक्शक्ति के कई चमत्कार यहाँ देखने को मिलते है इस धाम पर लकवा रोगी मात्र जल और माँ की आराधना करने मात्र से ही अच्छे हो जाते है माँ सुंदर मोहक रूप देखते ही बनता है चांदी के सिहासन पर विराजित माँ की चमत्कारिक मूर्ति में माँ नवदुर्गा की झलक देखने को मिलती है कहते है की यहां कई सालो से अखड ज्योत जल रही है यह एक ऐसा चमत्कारिक स्थल है जहा निरतर चमत्कार हो रहे है तथा आगे भी होते रहेगे ! इस स्थान पर एक प्राचीन बावड़ी है ऐसा मानना है की माँ ने अपने भक्तो को निरोगी बनाने के लिए इस जमीन पर अवतरित किया था इस बावड़ी के पानी से जो भी स्नान करता है वह व्यक्ति निरोगी हो जाता है ऐसे कई चमत्कार यहा हुवे माँ की आरती :-- कहते है की माँ की आरती होती है तब वहा पर मन्नत पूरी होने पर छोड़े गए बकरे ,मुर्गी ,सहित अन्य जानवर भी माँ की आरती गाते है कहते है माँ के लिए सब समान है न कोई छोटा न कोई बड़ा न कोई धनवान न कोई निर्धन माँ सब की पुकार सुनती है तथा उनके दुखो को दूर करती है माँ का यह मन्दिर एक प्रसिद्ध तीर्थ के रूप में विख्यात होकर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है !
No comments:
Post a Comment